Rajasthan BSTC Exam Application Form, Eligibility, Syllabus & etc
Rajasthan BSTC : राजस्थान में BSTC प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल में 1 बार किया जाता है। इस परीक्षा में हर साल औसतन 4 से 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते है। बीएसटीसी कोर्स 2 वर्ष का होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए pre deled परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस साल pre d el ed परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा करवाया जा रहा है।
Rajasthan BSTC
VMOU BSTC के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू होंगे। जानकारी के मुताबीत इस साल BSTC में लगभग 26 हजार सीटें रहेगी। और राजस्थान में BSTC Course के लिए 376 डीएलएड कॉलेज है।
BSTC Form Important Document
Rajasthan BSTC का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट की जरूरत होगी। इन डॉक्युमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- चालू मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
- दाहिने अंगूठे का निशान
- जाती प्रमाण पत्र
- 12th मार्कशीट
- विधवा, भूतपूर्व सैनिक, तलाकशुदा आदि के लिए प्रासंगिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
BSTC Exam Pattern
बीएसटीसी की परीक्षा ऑफ़लाइन पेन पेपर मोड में होती है। इस परीक्षा में आपसे सभी प्रशन वैकल्पिक प्रकार के पूछे जाते है। इस प्रशनों का उत्तर आपको OMR शीट में गोले भरकर देने होते है।
- बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में आपसे सभी प्रशन बहुवेकल्पिक प्रकार के पूछे जाएंगे।
- बीएसटीसी एग्जाम में रिजनिंग, राजस्थान ज्ञान, शिक्षण अभिरुचि, इंग्लिश, हिन्दी या संस्कृत सब्जेक्ट से प्रशन पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा में कुल 200 प्रशन होंगे जो 600 मार्क्स के है। यानि प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
- बीएसटीसी परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसलिए आपको सभी प्रशन जरूर हल करने चाहिए।
BSTC Kya hai
BSTC कोर्स दो वर्षीय पाठ्यक्रम है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी प्राइमरी स्कूल में सरकारी या प्राइवेट टीचर बनकर बच्चों को पढ़ा सकते है। राजस्थान में 1 से 5वीं कक्षा तक का सरकारी टीचर बनने के लिए बीएसटीसी कोर्स अनिवार्य होता है। यह कोर्स पूरा करने के बाद आपको REET परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद ही आप सरकारी टीचर बन सकते है।
BSTC Course Benefits
अब बात कर लेते है की बीएसटीसी कोर्स किसे करना चाहिए। यह कोर्स बालिकाओं या महिलाओं के लिए बहुत अच्छा कोर्स है, क्योंकि इस कोर्स को करने के 1 या 2 वर्षों के अंदर ही आप सरकारी नौकरी लग सकते है। क्योंकि ग्रामीण महिलाओं को आज के समय में भी ज्यादा पढ़ाई का अवसर नहीं मिलता है। ऐसे में आपके लिए बीएसटीसी पाठ्यक्रम बहुत सही साबित हो सकता है।